Follow
Subscription Form

Top 10 Best Motivational Hindi Songs Give You Goosebumps

Songs have a magical way of transporting you to a different world with every note. Bollywood plays a…
Top 10 Best Motivational Hindi Songs Give You Goosebumps

Songs have a magical way of transporting you to a different world with every note. Bollywood plays a huge role in delivering new music year-round, from high-energy party anthems to soulful romantic ballads, heartwarming friendship songs, and powerful motivational tracks—there’s a song for every mood!

One category that often gets overlooked is inspirational Hindi songs. Tracks like Kar Har Maidan Fateh, Ruk Jaana Nahi, and Badal Pe Paon Hai stand out with their powerful rhythms and meaningful lyrics that ignite motivation.

Before we explore more, drop a comment and share the first motivational song that comes to your mind!


1. Chak De India

Top 10 Best Motivational Hindi Songs Give You Goosebumps

The title track of Chak De! India, featuring Shah Rukh Khan, is one of the most iconic motivational Hindi songs. Whether you’re overcoming challenges or pursuing your dreams, this song serves as a powerful source of inspiration, pushing you to strive for success. It’s truly an anthem of determination!

कुछ करिए, कुछ करिए
नस नस मेरी खोले, हाय कुछ करिए
कुछ करिए, कुछ करिए
बस बस बड़ा बोले, अब कुछ करिए
हो कोई तो चल ज़िद्द फड़िए, तू बिदरिये या मरिये
चक दे हो चक दे इंडिया
चक दे हो चक दे इंडिया

कुचों में गलियों में, राशन की फलियों में
बैलों में बीजों में, ईदों में तीजों में
रेतों के दानों में, फिल्मों के गानों में
सड़को के गड्ढों में, बातों के अड्डों में
हुंकारा आज भर ले, दस बारह बार कर ले
रहना ना यार पीछे, कितना भी कोई खींचे
टस है ना मस है जी, ज़िद है तो ज़िद है जी
किसना यूँ ही, पिसना यूँ ही, पिसना यूँ ही
बस करिए
कोई तो चल ज़िद्द फड़िए…
चक दे हो चक दे इंडिया…

लड़ती पतंगों में, भिड़ती उमँगों में
खेलों के मेलों में, बलखाती रेलों में
गन्नों के मीठे में, खद्दर में, झींटें में
ढूँढो तो मिल जावे, पत्ता वो ईंटों में
रंग ऐसा आज निखरे, और खुलके आज बिखरे
मन जाए ऐसी होली, रग-रग में दिल के बोली
टस है ना मस है जी, ज़िद है तो ज़िद है जी
किसना यूँ ही, पिसना यूँ ही, पिसना यूँ ही
बस करिए
कोई तो चल ज़िद्द फड़िए…
चक दे हो चक दे इंडिया…


2. Lakshya

Top 10 Best Motivational Hindi Songs Give You Goosebumps

Lakshya, starring Hrithik Roshan and Preity Zinta, is a masterpiece written and directed by Farhan Akhtar. The film follows Karan’s journey (played by Hrithik), a directionless young man who discovers his true purpose and joins the Indian Army.

The title track, sung by Shankar Mahadevan, is packed with powerful lyrics that give you goosebumps. It’s undoubtedly one of the most motivational Hindi songs, inspiring you to stay focused on your goals!

हाँ यही रस्ता है तेरा, तूने अब जाना है
हाँ यही सपना है तेरा, तूने पेहचाना है

हाँ  यही रस्ता है तेरा, तूने अब जाना है
हाँ यही सपना है तेरा, तूने पेहचाना है
तुझे अब ये दिखाना है
रोके तुझको आंधियां या ज़मीन और आसमां
पाएगा जो लक्ष्य है तेरा
लक्ष्य तो.. हर हाल में पाना है

हो.. हो हो..
मुश्किल कोई आ जाये तो, परबत कोई टकराए तो
ताक़त कोई दिखलाये तो, तूफ़ान कोई मंडलाये तो
मुश्किल कोई आ जाये तो, परबत कोई टकराये तो
बरसे चाहे अम्बर से आग, लिपटे चाहे पैरों से नाग
बरसे चाहे अम्बर से आग, लिपटे चाहे पैरों से नाग
पायेगा जो लक्ष्य है तेरा
लक्ष्य तो… हर हाल में पाना है

हिम्मत से जो कोई चले, धरती हिले क़दमों तले
क्या दूरियाँ, क्या फ़ासले, मंज़िल लगे आके गले
हिम्मत से जो कोई चले, धरती हिले क़दमों तले
तू चल यूं ही अब सुबह-ओ-शाम
रुकना, झुकना नहीं तेरा काम

तू चल यूं ही अब सुबह-ओ-शाम
रुकना, झुकना नहीं तेरा काम
पायेगा जो लक्ष्य है तेरा
लक्ष्य तो हर हाल में पाना है
हो.. हो हो..

हाँ  यही रस्ता है तेरा, तूने अब जाना है
हाँ  यही सपना है तेरा, तूने पेह्चाना है
तुझे अब ये दिखाना है
हो.. हो हो..


3. Zinda – Bhaag Milkha Bhaag

Top 10 Best Motivational Hindi Songs Give You Goosebumps

Zinda, sung by Siddharth Mahadevan, features Farhan Akhtar as the legendary athlete Milkha Singh. This song marked Siddharth’s Bollywood debut and instantly became one of the top 10 tracks upon release.

With its powerful lyrics and high-energy beat, Zinda is widely regarded as one of the best motivational Hindi songs. It encourages listeners to embrace challenges and live life to the fullest. What do you think—does this song inspire you?

ज़िन्दा हैं तो प्याला पुरा भर ले

कंचा फूटे चूरा कांच कर ले
ज़िन्दगी का ये घड़ा ले
एक सांस में चढ़ा ले
हिचकियों में क्या है मरना
पूरा मर ले…


[कोयला काला है
चट्टानों पे पाला
अन्दर काला बाहर काला
पर सच्चा है साला]x 2
ज़िन्दा हैं तो प्याला पुरा भर ले
कंचा फूटे चूरा कांच कर ले
कंचा फूटे चूरा कांच कर ले


उलझे क्यूँ पैरों में ये ख़्वाब
क़दमों से रेशम खींच दे
पीछे कुछ ना आगे का हिसाब
इस पल की क्यारी सींच दे


आग जुबां पे रख दे
फिर चोट के होठ भिगायेंगे
घाव गुनगुनायेंगे
तेरे दर्द गीत बन जायेंगे
ज़िन्दा हैं तो प्याला पुरा भर ले
कंचा फूटे चूरा कांच कर ले
ज़िन्दगी का ये घड़ा ले
एक सांस में चढ़ा ले
हिचकियों में क्या है मरना
पूरा मर ले…


[कोयला काला है
चट्टानों पे पाला
अन्दर काला बाहर काला
पर सच्चा है साला


4. Robaroo – Rang De Basanti

Top 10 Best Motivational Hindi Songs Give You Goosebumps

Rang De Basanti beautifully captures the essence of friendship, bringing back memories of college days, fun moments, and carefree rides with friends.

The song Roobaroo, played at the film’s climax, is both energizing and uplifting, making it a favorite for many. It not only entertains but also sparks nostalgia, reminding us of the bittersweet moments shared with friends. So, let’s hit play and get Roobaroo with this incredible motivational Hindi song!

ऐ साला
अभी अभी, हुआ यकीं
की आग है, मुझ में कहीं
हुई सुबह, मैं जल गया
सूरज को मैं, निगल गया
रूबरू, रौशनी
रूबरू, रौशनी, हे

जो गुमशुदा सा, ख्वाब था
वो मिल गया, वो खिल गया
वो लोहा था, पिघल गया
खिंचा-खिंचा, मचल गया
सितार में, बदल गया
रूबरू, रौशनी…

धुआँ छँटा खुला गगन मेरा
नई डगर नया सफ़र मेरा
जो बन सके तू हमसफ़र मेरा
नज़र मिला ज़रा
धुआँ छँटा खुला गगन.
..

आँधियों से झगड़ रही है लौ मेरी
अब मशालों सी बढ़ रही है लौ मेरी
नामो निशाँ, रहे ना रहे
ये कारवाँ, रहे ना रहे
उजाले मैं, पी गया
रौशन हुआ, जी गया
क्यूँ सहते रहे
रूबरू, रौशनी…


5. Brother Anthem – Brothers

Top 10 Best Motivational Hindi Songs Give You Goosebumps

The movie stars Bollywood heartthrobs Akshay Kumar and Sidharth Malhotra as two brothers competing in a high-intensity sport called ‘Right to Fight.’ Jackie Shroff plays their father, adding depth to the story.

The film’s music, composed by the talented duo Ajay-Atul and sung by Vishal Dadlani, delivers a powerful impact. While the movie didn’t shine at the box office, the song gained immense appreciation, proving the power of motivational music in touching hearts.

टुकड़ों में बिखरा अँधेरा 
चमका सितारा जो तेरा 
अम्बर पे आ दस्तखत कर दे 
तू अब तलक था अधूरा 
होने ही वाला है पूरा 
हद से गुज़र जा तू हद कर दे 
है छाँह तो है रास्ता 
ये जान ले ज़रा 
मुमकिन नहीं है क्या अगर 
तू ठान ले ज़रा
 

तेरी बारी है कमर कस ले 
तेरे बस में है सारे मसले 
तेरे टूटे हुए दिल की ज़मीनो पे 
हिम्मत की उगा ले फसलें 

तेरे हाथों में करम है तेरा 
और खून गरम है तेरा 
कोई तीर निशाने से चूके ना 
जाम के क़दम रख ले
 

ख़ुद में तू हथियार है 
लड़ने को तैयार है 
डंके की इक चोट के जैसा 
हर तेरा वार है 
मंज़िल तुझपे है फ़िदा 
तेरा हाफ़िज़ है खुद 
कुछ ऐसा करजा के वो भी तुझसे पूछे 
बंदे बतला दे तेरी मर्ज़ी है क्या 

हर डर का हटा दे कोहरा 
ताक़त तू बन मोहरा 
हर लक्ष्य को भेद के दिखला दे
अर्जुन की कहानी दोहरा
 

मरहम हो हराम तेरा 
और ज़ख्म इनाम तेरा 
भीगा हो जो तेरे पसीने में 
वही जीत का हो चेहरा
 

माना अब है फर्श पर 
तेरा हक़ तो है शिखर 
हर बंधन से टूट के 
अपनी मंज़िल पे तू कुछ कर 
चर्चा हो इस बात का 
दूनिया की जुबां पर 
ऊपर वाले ने बनाया है क्या 
तेरे दोनों हाथों को तलवारें पिघला कर 
वो.. ओ..


6. Dangal

Top 10 Best Motivational Hindi Songs Give You Goosebumps

When talking about motivational Hindi songs, the title track of Dangal is an absolute must! Starring Aamir Khan, Fatima Sana Shaikh, and Sanya Malhotra, this inspiring film showcases the incredible journey of the Phogat sisters, who conquered the wrestling world through sheer hard work and dedication.

Their story is a powerful reminder of perseverance and determination. So, tell us—who’s your favorite Phogat sister?

रे लठ्ठ गाड़ दूँ
रे जादा पाद दून
रे लठ्ठ गाड़ दूँ
रे जादा पाद दून

माँ के पेट से मरघट तक
है तेरी कहानी पग पग प्यारे
दंगल दंगल
दंगल दंगल
सूरज तेरा चढ़ता ढलता
गर्दिश में करते हैं तारे
दंगल दंगल
दंगल दंगल

माँ के पेट से मरघट तक
है तेरी कहानी पग पग प्यारे
दंगल दंगल
दंगल दंगल
सूरज तेरा चढ़ता ढलता
गर्दिश में करते हैं तारे
दंगल दंगल
दंगल दंगल

धड़कने छाती में
जब दुबक जाती हैं
पीठ थपथपा
उनको फिर जागा
बात बन जाती है

बावले हाथी सी
हर चुनौती है रे
सामने कड़ी
घूर के बड़ी
आँख दिखलाती है
तोह आँख से उसकी आँख मिला के
भीड़ जाने का नाम है प्यारे
दंगल दंगल
दंगल दंगल

सूरज तेरा चढ़ता ढलता
गर्दिश में करते हैं तारे
दंगल दंगल
दंगल दंगल

रे लठ्ठ गाड़ दूँ
रे जादा पाद दून
रे लठ्ठ गाड़ दूँ
रे जादा पाद दून

ठोस मजबूत भरोसा
अपने सपनो पे करना
जितने मुंह उतनी बातें
गौर कितनों पे करना

आज लोगों की बारी
जो कहें कह लेने दे
तेरा भी दिन आएगा
उस दिन हिसाब चूका के रहने…

अरे भेद की हहाकार के बदले
शेर की एक दहाड़ है प्यारे
दंगल दंगल
दंगल दंगल

सूरज तेरा चढ़ता ढलता
गर्दिश में करते हैं तारे

दंगल दंगल…हो हो…
दंगल दंगल…हो हो…
दंगल दंगल…हो हो…
दंगल दंगल…हो हो…

लट्ठ गाड़ दूँ
रे जादा पाद दून
रे लठ्ठ गाड़ दूँ
रे जादा पाद दून

कर दिखाने का मौका
जब भी किस्मत देती है
गिण के तयारी के दिन
तुझको मोहलत देती है

मांगती है लागत में
तुझसे हर बूँद पसीने
पर मुनाफा बदले में
ये जान ले बेहद्द देती है

रे बन्दे की म्हणत को किस्मत
का सादर प्रणाम है प्यारे
दंगल दंगल
दंगल दंगल

सूरज तेरा चढ़ता ढलता
गर्दिश में करते हैं तारे

दंगल दंगल…
दंगल दंगल…
दंगल दंगल…
दंगल दंगल…
दंगल दंगल…


7. Sultan

Top 10 Best Motivational Hindi Songs Give You Goosebumps

Salman Khan’s blockbuster Sultan created a massive buzz before and after its release, especially for its powerful title track. Sung by Sukhwinder Singh and Shadab Faridi, with music composed by the dynamic duo Vishal-Shekhar, this song stands out as one of the best motivational Hindi songs.

The film delivers a strong message: Life is about rising every time you fall and conquering every challenge that comes your way. Have you felt the power of this song?

किस्मत जो आवे सामने
तू मोड दे उसका पंजा रे
किस्मत जो आवे सामने
तू मोड दे उसका पंजा रे

चल मोड दे उसका पंजा रे..ए..
सात आसमान चीरे
अब सात समंदर पीरे
चल साथ सुरों में
करदे ये एलान

हिम्मत है तो रोको
और जुर्रत है तो बाधों
रे आज हथेली पे रखदी है जान

खून में तेरे मिटटी
मिटटी में तेरा खून
खून में तेरे मिटटी
मिटटी में तेरा खून

ऊपर अल्लाह निचे धरती
बीच में तेरा जूनून
ए सुल्तान

सीने में तेरे आग
पानी, आंधी हैं
मेहनत की डोरी
होंसले से बाँधी है

हो ओ सीने में तेरे आग
पानी, आंधी हैं
मेहनत की डोरी
होंसले से बाँधी है

है पर्वत भी तूही
और तूही पत्थर हैं
जो चाहे तू वो भी बन जाए
तेरी मर्ज़ी है

आंसू और पसीना
अरे है तो दोनों पानी
पर मोड़ के रख दे
दोनों ही तूफ़ान

चोट हो जितनी गहरी
या ठेस जिगर में तेरी
तो जज्बा उतना ज़हरी है ये मान

नूर-ए-सुकून भी अक्स-ये-जूनून भी
तुझको पता है, तुझमे छुपा है
तू उसको ले, उसको ले, पहचान

तेरा इरादा तुझसे भी ज्यादा
उसको पता है जो लापता है
तू इतना ले, इतना ले अब मान
वो दिल में है तेरे
तू उसकी नज़रों में

हाए चल हद से आगे रे
हाए चाहा जो तूने वो पाले
चल बनजा रे सुल्तान

सात आसमान चीरे
अब सात समंदर पीरे
चल सात सुरों में
करदे ये एलान

हिम्मत है तो रोको
और जुर्रत है तो बांधो
रे आज हथेली पे रखदी है जान


8. Ziddi Dil – Mary Kom

Top 10 Best Motivational Hindi Songs Give You Goosebumps

Let’s begin with Priyanka Chopra (now Jonas), who delivered a stellar performance as the legendary Olympic athlete Mary Kom. When the movie was released, there was much debate over whether someone else could have played the role better. However, it’s now hard to imagine anyone else embodying Mary Kom’s spirit as Priyanka did.

The song “Ziddi Dil,” sung by Vishal Dadlani, was nominated for the Mirchi Music Awards in the Critics’ Choice – Upcoming Music Composer of the Year category. As one of the best motivational Hindi songs, it beautifully captures Mary Kom’s struggles and relentless journey toward success.

ये आ आई यायी ये ये आ
आयी यायी ये ये हां..
आयी यायी ये ये हां..
ओ हो..

बस खुद की हाय सुनता बातें, हाँ हाँ हाँ
नादानी से हैं नाते, हाँ हाँ हाँ हाँ
घुर्राता आते जाते, हाँ हाँ हाँ हाँ
दिन को कहते ये रातें, हाँ हाँ हाँ
हो देखे है आँखों में
किस्मत की आँखें डाले.. अरे!
हवा के क़ानूनों में जाके कहे
किस्मत पिद्दी है

तुम बहुत जिद्दी हो

दिल ये ज़िद्दी है
दिल ये ज़िद्दी है
दिल ये ज़िद्दी है ज़िद्दी है
दिल ये ज़िद्दी है (x2)

मनमनी के ओए ओए ओए
शहर जाके ओए ओए ओए
शैतानी लाता है, सर पे ये बंद के
छेदखानी को ओए ओए
ये समझा के ओए ओए
नजरों पे चुपके से लाता है पहन के
रहता सबसे टकराते, हां हां हां
अपनी ही धुन में गाते, हां हां हां
वो ओह देखें है आंखों में
किस्मत की आंखें डाले
हवा के कानों में जाके कहे
किस्मत पिद्दी है

दिल ये ज़िद्दी है
दिल ये ज़िद्दी है
दिल ये ज़िद्दी है ज़िद्दी है
दिल ये ज़िद्दी है (x2)

ये परछाइयों से छुपता यहां
ओहो.. फिर तन्हाइयों से लड़ता यहां
जो चाहता वो है किया
अपनी ही शर्तो पे ये है जिया
ओहो ज़िद्दी है, ज़िद्दी है, ज़िद्दी है
कैसा ये ज़िद्दी है

दिल ये ज़िद्दी है
दिल ये ज़िद्दी है
दिल ये ज़िद्दी है ज़िद्दी है
दिल ये ज़िद्दी है (x2)

ये आ आई यायी ये ये आ
आयी यायी ये ये हां..
आयी यायी ये ये हां..
ओ हो..


9. Aashayein – Iqbal

Top 10 Best Motivational Hindi Songs Give You Goosebumps

One song that truly stands out is “Aashayein,” one of the best motivational Hindi songs, featured in the inspiring film Iqbal. This heartfelt movie stars Shreyas Talpade as the lead, portraying a young man determined to become one of the best bowlers in the country.

With Shweta Basu Prasad and Naseeruddin Shah in supporting roles, the film is a visual and emotional delight. Directed by Nagesh Kukunoor, Iqbal brings a fresh and uplifting perspective to Indian cinema. What are your thoughts on this remarkable film?

कुछ पाने की हो आस आस
कुछ अरमाँ हो जो ख़ास ख़ास
आशाएँ
हर कोशिश में हो वार वार
करे दरियाओं को आर पार
आशाएँ
तूफानों को चीर के
मंज़िलों को छीन ले
आशाएँ खिले दिल की
उम्मीदें हँसे दिल की
अब मुश्किल नहीं कुछ भी, नहीं कुछ भी
आशाएँ खिले दिल की…

उड़ जाए ले के ख़ुशी, अपने संग तुझको वहाँ
जन्नत से मुलाक़ात हो, पूरी हो तेरी हर दुआ
आशाएँ खिले दिल की…

गुज़रे ऐसी हर रात रात, हो ख्वाहिशों से बात बात
ले कर सूरज से आग आग, गाये जा अपना राग राग
कुछ ऐसा करके दिखा, खुद खुश हो जाए खुदा
आशाएँ खिले दिल की…

तेरी वो रफ़्तार हो, रोके से भी तू ना रुके
हासिल कर ऐसा शिखर, परबत की भी नज़रें उठे
आशाएँ खिले दिल की…


10. Kar Har Maidan Fateh – Sanju

Top 10 Best Motivational Hindi Songs Give You Goosebumps

This song will always be recognized as one of the best motivational Hindi songs. Inspired by real-life events, it beautifully depicts Sanjay Dutt’s journey of overcoming drug addiction, showcasing the unwavering support of his family and friends.

Its powerful lyrics and uplifting music strike a chord with anyone facing challenges—whether it’s chasing a big dream or conquering personal struggles. This song delivers an adrenaline rush, reminding us that no battle in life is too big to win. What’s your go-to song for motivation?

पिघला दे ज़ंजीरें
बना उनकी शमशीरें
कर हर मैदान फ़तेह ओ बंदेया
कर हर मैदान फ़तेह

घायल परिंदा है तू, दिखला दे ज़िन्दा है तू
बाक़ी है तुझमें हौसला
तेरे जुनूँ के आगे, अम्बर पनाहें माँगे
कर डाले तू जो फैसला
रूठी तकदीरें तो क्या, टूटी शमशीरें तो क्या
टूटी शमशीरों से ही हो
कर हर मैदान फ़तेह, कर हर मैदान फ़तेह
कर हर मैदान फ़तेह रे बंदेया
हर मैदान फ़तेह

इन गर्दिशों के बादलों पे चढ़ के
वक़्त का गिरेबां पकड़ के
पूछना है जीत का पता, जीत का पता
इन मुट्ठियों में चाँद तारे भर के
आसमां की हद से गुज़र के
हो जा तू भीड़ से जुदा, भीड़ से जुदा
कहने को ज़र्रा है तू
लोहे का छर्रा है तू
टूटी शमशीरों से ही…

तेरी कोशिशें ही कामयाब होंगी
जब तेरी ये ज़िद आग होगी
फूँक देंगी नाउमीदियाँ, नाउमीदियाँ
तेरे पीछे-पीछे रास्ते ये चल के
बाहों के निशानों में ढल के
ढूँढ लेंगे अपना आशियाँ, अपना आशियाँ
लम्हों से आँख मिला के
रख दे जी जान लड़ा के
टूटी शमशीरों से ही…


Conclusion

In conclusion, Bollywood has gifted us with some of the most powerful motivational songs that inspire and uplift us. From stories of perseverance to paths of self-discovery, these songs deeply connect with our struggles and aspirations.

Whether you’re facing challenges in life or career, these empowering tracks serve as a reminder that obstacles can be overcome and dreams can be achieved. So, whenever you need a boost of motivation, turn up the volume on these top 10 Hindi songs and let their inspiring lyrics and soul-stirring melodies fill you with energy.

Remember, no matter the odds, you have the strength to rise and conquer!


Read Our Last Blog

Total
0
Shares
Related Posts
Total
0
Share